बघेरा में जल झूलनी एकादशी पर्व की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू,किशनगढ़ से आया दर्शनार्थियों का दल

बघेरा 01 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी बघेरा इन दिनों धार्मिक रंग में रंगी हुई है। गाँव के मंदिरों में भजन-कीर्तन और धार्मिक बिंदोरियों से वातावरण और अधिक भक्तिमय हो गया है। आगामी जल झूलने एकादशी का पर्व वगैरा कस्बे में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस दिन परंपरा अनुसार चारभुजा नाथ को जल विहार करवाया जाएगा तथा मेले का भव्य आयोजन भी होगा, जिसकी तैयारियाँ इन दिनों जोरों पर चल रही हैं।आसपास के ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बनते हैं। इसी कड़ी में एकादशी से दो दिन पूर्व, आज सोमवार को किशनगढ़ से 15 सदस्यीय दल भगवान वराह के दर्शन करने पहुँचा।
दर्शन कर श्रद्धालुओं ने कहा कि “ऐसी प्रतिमा हमने पहले कभी नहीं देखी, आज प्रत्यक्ष दर्शन कर हम धन्य हो गए।”
पुजारी संदीप पाठक और दीपक पाठक ने बाहर से आए श्रद्धालुओं को भगवान वराह के मंदिर और प्रतिमा के इतिहास से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने आगामी एकादशी पर्व पर होने वाले भव्य मेले और कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।