पूजा चारण को हिन्दी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय सम्मान

सावर 01 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) उप खण्ड के क्षेत्र के गाँव राजपुरा गाँव की बेटी पुजा चारण पुत्री भंवर सिह चारण को राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विज्ञान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मैं सम्मानित किया जाएगा | जाग्रति इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सावर के प्रधानाचार्य दुर्गा सिंह यादव सावर ने बताया कि पुजा चारण ने सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2025 में हिन्दी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं|
समारोह 14 सितम्बर, 2025 को सवाई मानसिंह मेडिकल कांलेज जयपुर के मुख्य सभागार में आयोजित होगा| इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होगे| पुजा चारण सहित सभी समानित छात्र छात्राओं अपने विघालय के गणवेश में उपस्थित होने ओर आधार कार्ड तथा अंक तालिका की सत्यापित की प्रति साथ लाएगे| राजस्थान सरकार का यह कदम विधार्थियो में हिन्दी भाषा के प्रति रूचि ओर सम्मान बढाने के उद्देश्य से किया जा रहा है|