तेज बारिश होने से कुशायता में धार्मिक तालाब राजोला की टुटी पेसवाल,

कुशायता 01 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के धार्मिक राजोला तालाब की सोमवार को सुबह तेज बारिश होने से धार्मिक तालाब राजोला तालाब की भाटा का देवता से पास में पेसवाल टुट गई है, और धार्मिक तालाब की पेसवाल टुट जाने पर ग्रामीणों में खल बली मच गई ।
तालाब के पास राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता आगंनबाडी केन्द्र कुशायता ओर नजदीक मकान होने से भारी हडकंम मच गया,पेसवाल टुट जाने की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी मंजीत सिह चोधरी को दी गई थी पेसवाल टुटने की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल एवं शिवराज खारोल ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिह चोधरी 5 मिनट बाद ही धार्मिक तालाब राजोला की टुटी हुए पेसवाल पर पंहुचकर बिसुदनी खान से मलवा मंगाकर मिट्टी के कटा भराकर टुटी हुए पेसवाल पर रखाया गया है।