डॉक्टर दिनेश शर्मा के साथ मारपीट के विरोध में कार्रवाही की मांग,तहसीलदार को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

बिजयनगर 01 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) निकटवर्ती देवलिया कलां हॉस्पिटल में डॉक्टर दिनेश शर्मा के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आज उचित कार्रवाही करने की मांग रखते हुए आज आईएमए तथा राजकीय उप जिला चिकित्सालय बिजयनगर के चिकित्सकों द्वारा तहसीलदार बिजयनगर को कलेक्टर साहब के नाम ज्ञापन सोंपा गया। एवं साथ ही थाना अधिकारी बिजयनगर को एस.पी. के नाम ज्ञापन दिया गया एवं उचित कार्यवाही की मांग की गई।