हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम में एक साथ 23046 ने लिया संकल्प

बांदनवाड़ा अजमेर 01 सितम्बर केकड़ी पत्रिका /चन्द्र प्रकाश टेलर) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित “हमारा विद्यालय हमारा अभिमान ” कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा भिनाय द्वारा अभियान चलाया गया था, उप शाखा अध्यक्ष गोविंद राम जांगिड़ ने बताया कि इस पावन कार्य को हाथ में लेकर सभी विद्यालयों में फ्लेक्स, पोस्टर वितरित किए गए ।

जिला मंत्री अर्जुन खटीक ने बताया कि पूर्व में अभियान चलाकर इन पोस्टरों, पत्रकों का विमोचन विधायक महोदय, तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,विकास अधिकारी और पी ई ई ओ से करवाया गया।

उप शाखा मंत्री राजू लाल माली के अनुसार आज 1 सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम में भिनाय ब्लॉक में 142 राजकीय विद्यालय 39 प्राइवेट विद्यालय सहित कुल 181 विद्यालयों ने एक साथ सुबह प्रार्थना सभा में कार्यक्रम करते हुए राजकीय विद्यालयों से 13865 छात्र-छात्राओं ,प्राइवेट विद्यालय से 7919 छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया बच्चों के साथ-साथ 845 शिक्षकों के साथ 417 अभिभावकों ने भी संकल्प लिया इस प्रकार भिनाय ब्लॉक से कुल 23046 बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों ने यह संकल्प लेकर मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ की भावना को सरोकार किया।