राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन

केकड़ी 31 अगस्त केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन किया गया ।जिसमें प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, 100 मीटर दोड़, गोला फेंक जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
कबड्डी छात्र वर्ग में बीएससी की टीम लोकेश साहू हिम्मत सिंह कृष्णा शर्मा हर्षित साहू अमितिय प्रताप सिंह यशवर्द्धन राहुल कन्हैया लाल चौधरी रामदेव की टीम विजयी रही वहीं छात्रा वर्ग में मनीषा शेखावत अंतिमा पूजा चिंकी ममता कविता तनु कोमल की टीम विजेता रही। छात्र वर्ग 100 मीटर में राहुल राहुल ने प्रथम हर्षित साहू ने द्वितीय और जितेन्द्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही छात्रा वर्ग 100 मीटर में कानी गुर्जर ने प्रथम कोमल ने द्वितीय तथा नीरज जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।