मन की बात: दौलतपुरा मे सुनी गई।

Oplus_16908288
विजयनगर 31 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/रतरनदीप सिंह) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुनने के लिए भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत एवं रामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री राम जाट के निर्देशानुसार दौलतपुरा प्रथम बूथ 140 पर मन की बात कार्यक्रम प्रभारी सुनील जेदिया पंचायत समिति सदस्य एवं श्री कैलाश जाट पूर्व जिला परिषद सदस्य की उपस्थिति में सुना गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 125 वें एपिसोड में अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की घटना पर दुख जताया और कहा यह दर्द हम सबका दर्द हैसाथ ही सेना के कामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा-आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूंसंबोधन में जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियों का और प्रतिभा सेतु का जिक्र कियालोकल फॉर वोकल पर जोर दिया। गर्व से कहो ये स्वदेशी है, गर्व से कहो ये स्वदेशी है, गर्व से कहो ये स्वदेशी है इस भाव को लेकर हमें आगे चलना है एक ही मंत्र Vocal for Local, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत’।उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील की और कहा कि गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है।इस अवसर पर 140 बूथ अध्यक्ष गोवर्धन जाट कमलेश जाट रामचंद्र धायल सूरजकरण प्रजापत भागचंद धायल आशीष चौधरी किशन जाट प्रमोद शर्मा अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे