श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया

केकड़ी 31 अगस्त केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया तथा भगवान पुष्पदंत का मोक्ष कल्याणक महोत्सव भी मनाया गया ।भगवान पुष्पदंत के निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य अशोक कुमार ज्ञान चंद सिंघल को प्राप्त हुआ ।
प्रतिदिन की भांति संगीतमय शांतिधारा व नित्यनियम पूजा,अभिषेक का आयोजन किया गया ।श्री नेमिनाथ भगवान की शांतिधारा का पुण्यार्जनमाणक चंद पीयूष कुमार जैन व ओमप्रकाश गोविंद योगेशकुमार सदारा ने प्राप्त किया ।समाज के संरक्षक अमर चंद चोरुका व भाग चंद धुंधरी ने बताया कि शांतिधारा के पश्चात दसलक्षण धर्म महाविधान का आयोजन किया गया जिसमे आज 17श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए गए ।विधान के दौरान अपने प्रवचन में पंडित निकेत शास्त्री ने कहा कि तन की शुद्धि स्नान से ,मन की शुद्धि ध्यान से व धन की शुद्धि दान से होती है ।उत्तम शौच धर्म शरीर की शुद्धता की ही नहीं अपितु आंतरिक मन वचन व कर्म की शुद्धता पर जोर देता है ।
सांयकालीन कार्यक्रम सांयकाल सामयिक प्रतिक्रमण के पश्चात समाज के 12 परिवारों द्वारा अपने मोहल्ले से संगीतमय महाआरती का जुलूस निकाला गया व मंदिर में आरती का आयोजन किया गया । आरती के पश्चात विनोद जैन द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।सांस्कृतिक कार्यक्रम शांतिनाथ बहु मंडल द्वाराआयुषी सिंघल व एकता रांटा के सानिध्य में छोटे बच्चों की ” एक मिनिट प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी जैन ने किया ।विजेता प्रतिभागियों को भाग चंद ज्ञान चंद भगत की ओर से पुरुस्कृत किया गया ।