राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की कार्यकारिणी निर्विरोध गठित प्रहलाद कुमावत अध्यक्ष व मदनलाल मीणा मंत्री बने

सावर 31 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सावर के चुनाव निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा व पर्यवेक्षक राजेंद्र सुजेड़िया के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में सम्पन्न हुए । जिसमें प्रहलाद कुमावत अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई।
जिसमें सभा अध्यक्ष सज्जन सिंह राठौड़, उपसभा अध्यक्ष सोकिना राम मीणा,भवानी शंकर मीणा, मंत्री मदनलाल मीणा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनन्त पुरोहित , उपाध्यक्ष महिला मैना मीणा, महिला मंत्री चंचल शर्मा, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल लाखोटिया अध्यापक प्रतिनिधि भगवत सिंह पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि रामप्रसाद कुम्हार ,वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा ,प्राध्यापक प्रतिनिधि दीपक कुमार, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रामलाल डिडवाड़िया, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि जोरावर सिंह गौड़, कम्प्यूटर शिक्षक हेमराज मीणा चुने गए। प्रदेश महासमिति में लादूलाल मीणा,रामेश्वर प्रसाद चौधरी सहित 7 सदस्य चुने गए। जिला महासमिति में अनिल झांकल,श्यामसुंदर वैष्णव,वीरेंद्र सिंह,लीलाराम मीणा,जयन्त कुमार जैन सहित 30 सदस्य चुने गए। संचालनकर्ता नवल किशोर जांगिड़ ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में विचार प्रस्तुत किये। निवर्तमान अध्यक्ष लादूलाल मीणा ने सभी का धन्यवाद आभार प्रकट किया।इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य बिरदी चंद वैष्णव, रमेश त्रिवेदी, नवल किशोर जांगिड़ सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।