राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता के नवीन भवन के चार दीवारी बनाने के लिए अजमेर जिला प्रमुख को मंगलवार को सौंपा जाएगा ज्ञापन

Oplus_16908288
कुशायता, 31 अगस्त(केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के नवीन भवन की चार दीवारी बनाने के लिए अजमेर जिला जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा को अजमेर जिला परिषद के पहुंचकर मंगलवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राज उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के नवीन भवन मोटालाव बस स्टैंड पर नवीन भवन के चार दीवारी बनाने के मंगलवार को अजमेर जिला परिषद में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएग।
कुशायता स्कूल के चार दीवारी नहीं है इसके अभाव में भवन सुरक्षा नहीं है असामाजिक तत्वो देर शाम विघालय कुशायता के खेल मैदान में पहुंचकर शराब पीते हैं, सूने मवेशी खेल मैदान में पहुंचकर गोबर कर करते है, वृक्षारोपण लगाये रखे पोधों को भारी नुकसान पंहु़चाया जा रहा है, असामाजिक तत्वो द्वारा खिड़कियों के कांच तोड दिए गए हैं।सी सी टी वी केमरा को तोड़ दिया गया है, छात्र छात्राओं को पेयजल टंकियों के टोंटियो को तोंड दिया गया , स्कूल के चार दीवारी निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दै वै तो विघालय भवन की सुरक्षा हो सकती है।