मरुधर टेक्सटाइल प्रतिष्ठान पर मन की बात का सामूहिक श्रवण

बिजयनगर 31 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड का आज मरुधर टेक्सटाइल प्रतिष्ठान पर व्यापारियों ने बड़े उत्साह और गंभीरता के साथ सामूहिक श्रवण किया।यह आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित मोदी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें अजय पोखरना, आयुष पोखरना, चिरायु पोखरना, राकेश खरोल, अनिल जांगिड़, रोहित सोनी, जगमोहन सोनी, बालकिशन सोनी, वंस सोनी, बादल कोठारी, चिनु बुरड़, रविंद्र लुणावत, सूरज वैष्णव और संजना रावत सहित अनेक व्यापारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रहित के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण व राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।सभी ने एक स्वर में कहा कि “मन की बात केवल संवाद नहीं, बल्कि जन-जन को जोड़ने और प्रेरित करने का अभियान है।”