बांदनवाड़ा प्रशासक (सरपंच ) भंवर कवर शेखावत विकास कार्य के लिए सजग।

- ग्रामीणों की मांग पर कुंड से कृषि विभाग कार्यालय तक सीसी सड़क निर्माण कार्य हाथों हाथ प्रारंभ
- जलझूलनी एकादशी पर भगवान की रेवाड़ियां निकलेगी सीमेंट सड़क से
बांदनवाड़ा (अजमेर) 31 अगस्त केकड़ी पत्रिका चन्द्र प्रकाश टेलर ) बांदनवाड़ा ग्राम पंचायत की प्रशासक (सरपंच ) भंवर कंवर शेखावत विकास कार्य के लिए इतनी सजग है कि ग्रामीणों की मांग पर हाथों हाथ निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जानकारी के अनुसार 30 अगस्त शनिवार को बांदनवाड़ा ऐतिहासिक कुंड की ग्रामीणजनों द्वारा सफाई कार्यक्रम चल रहा था इसी के दौरान बांदनवाड़ा के पूर्व सरपंच वर्तमान प्रशासक (सरपंच )भंवर कंवर शेखावत के प्रतिनिधि विक्रम सिंह राठौड़ भी कुंड की सफाई करवाने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंच गए ।
इस दौरान ग्रामीणजनों ने कुंड से कृषि विभाग तक कीचड़ होने की बात बताई ग्रामीणों ने मांग की कि जलझूलनी एकादशी पर भगवान की रेवाड़ियां कुंड पर स्नान करने आती है जिस पर बड़ी परेशानी होती है जिस पर बांदनवाड़ा प्रशासक (सरपंच) भंवर कंवर शेखावत ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए हाथों-हाथ सीमेंट सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया इस बार भगवान ठाकुर जी महाराज की रेवाड़ियां सीमेंट सड़क से होती हुई कुंड पर पहुंचेगी।

बांदनवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच कुं विक्रम सिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, सेवा भारती रूप सिंह राठौड़, विश्व हिंदू परिषद विश्व देव कुमावत, प्रधानाचार्य किशन गोपाल परिहार,वार्ड मेंबर देवेंद्र सिंह खींची, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष कुंवर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, रवि भान शर्मा,कैलाश माली, जसवंतदादा,विक्रम सिंह सांखला, मनीष राजपुरोहित, राहुल साहू, नटवर दादा, विजय राज सिंह चौहान महिपाल दादा राहुल दादा अखिलेश साहु विष्णु दादा राकेश गुर्जर करण दादा देवेंद्र दादा भूपेंद्र दादा सहित टीम विक्रम सिंह उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि कुंवर विक्रम सिंह राठौड़ को सीसी रोड के लिए कहा कुंवर विक्रम सिंह राठौड़ ने हां या ना करने से पहले ही रोड ठेकेदार को फोन कर दिया और तुरंत प्रभाव से ठेकेदार को बुला कर कृषि विभाग ऑफिस से मालियों की चबूतरे तक सीसी रोड के लिए कह दिया।
रविवार 31 अगस्त को सीसी रोड का कार्य प्रारंभ हो गया इस वर्ष एकादशी पर भगवान सीसी रोड से होते हुए कुंड तक पहुंचेंगे। सभी ग्राम वासियों की ओर से बांदनवाड़ा सरपंच भंवर कंवर शेखावत कुंवर विक्रम सिंह राठौड़ का आभार जताया गया। वहीँ कुंड पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पुनरनिर्माण के लिए भी ठेकेदार को बुलाकर कार्य प्रारंभ करने को कहा जिस पर बांदनवाड़ा के ग्रामीणों ने प्रशासक भंवर कंवर शेखावत की सराहना करते हुए विकास कार्यों में अग्रणीय बताया।