तेजाजी मूर्ति स्थापना महोत्सव 1-2 सितम्बर को

Oplus_16908288
सावर 31 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) में वीर तेजाजी महाराज की भव्य मूर्ति स्थापना अवसर पर 1 सितंबर और 2 सितंबर को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।सोमवार को सुबह 9:00 बजे बंदोरी पेट्रोल पंप के पास स्थित गोरा भेरू से भव्य जूलूस निकाला जाएगा जो तेजाजी महाराज के स्थान शाहपुर गेट पर पहुंगी।
सुबह 11:15 से कहार समाज सामुदायिक पवन मेर रोड पर भोजन प्रसादी हुआ रात 9:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जबकि 2 सितंबर बड़वास शुद्ध दसवीं को शुभ मुहूर्त में शाहपुर गेट स्थित वीर तेजाजी महाराज के स्थान पर मूर्ति स्थापना भी की जाएगी।