कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की मीटिंग हुई आयोजित

बिजयनगर 31 अगस्त( केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की मीटिंग जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय अलवर पर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रदेश से आए हुए प्रदेश प्रभारी अलवर सलामुउद्दीन साहब खैरथल तिजारा के प्रभारी एम जुबेर साहब, प्रभारी डीडवाना नज्जू खान सरपंच साहब तारीख खान,आमीन महर प्रधान, जमशेद सरपंच, मोहम्मद साहून प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ,सद्दाम खान , जुबेर इकबाल ब्लॉक उपाध्यक्ष उमरैण साहब, मलकीत सिंह,जी गुरमेल सिंह जी ,डालचंद वर्मा,रहमत खान, अब्दुल खान ,ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष संगठन के कांग्रेस कार्यकता सहित सभी बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
