51 पार्थिव शिव लिंग का पूजन आज।

Oplus_16908288
मदनगंज-किशनगढ़ 30 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर)कल बाहेती धर्मशाला में 51 पार्थिव शिव लिंग की पूजन का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पण्डित सुशील दाधीच साहित्याचार्य ने बताया की प्रातः 9 बजे से पूजन प्रारम्भ होगी जिसमे 51 जोड़े सपत्नीक पूजन में बैठंगे पूजन के बाद भगवान शिव का अभिषेक रुद्री पाठी 11 ब्राह्मण द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में निम्बार्क पीठ काचरिया महाराज जयकृष्ण देवाचार्य जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा।महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।