राजकीय महाविद्यालय में चल रहे रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न हुआ

केकड़ी, 30 अगस्त(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के राजकीय महाविद्यालय में चार सप्ताह तक चलने वाला रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोराज मल मीणा जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।मुख्य अतिथि श्री मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सुरक्षा के प्रति सरकार अत्यंत संवेदनशील है और इसी उद्देश्य से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि आत्मरक्षा तकनीकों को सीखकर वे न केवल आत्मविश्वास विकसित करें बल्कि आगे चलकर अन्य महिलाओं और बालिकाओं को भी प्रशिक्षित करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार का विरोध न करना अपराधियों को बढ़ावा देता है, अतः समाज की हर महिला को सजग और आत्मनिर्भर बनना होगा। ट्रैफिक पुलिस से शिवराज जी ने यातायात के नियम और वाहन बीमा सम्बन्धी जानकारी दी। पुलिस विभाग से नीरज जी ने साईबर सुरक्षा से जुड़ी बेसिक जानकारी और सावधानियां सांझा की।प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह प्रशिक्षण एक सार्थक पहल है, जिसमें आप सभी की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही है। सीखी गई तकनीकों के निरन्तर अभ्यास से ही आत्मविश्वास और साहस की वृद्धि होगी।
समापन अवसर पर प्रशिक्षक नीतू कुमारी, पूजा जाखड़ एवं नीलेश नामा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पेन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ढाका ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक ज्योति मीना ने किया। कार्यक्रम में समिति सदस्य माया पारीक एवं अधिराज सिंह जोधा के अलावा डॉ. रजनी, डॉ. शिखा माथुर, हंसराज मीणा, नीलम, प्रियंका, राज कुमावत आदि शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।