फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर बड़ली के बाशिंदे

बांदनवाड़ा/भिनाय ( अजमेर।/) 30 अगस्त (केकड़ी पत्रिका चंद्र प्रकाश टेलर) भिनाय । मोदी सरकार जल जीवन मिशन के तहत अरबो रुपए खर्च कर हर घर नल योजना चला रही है वही बड़ली गांव में जलदाय विभाग के नुमाइंदे केंद्र व राज्य सरकार की महत्ती जेजेएम योजना को पलीता लगा रहे है । बड़ली के बाशिंदे फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है । बड़ली में 8 दिन में 1 दिन पानी आता है वो भी जलदाय विभाग द्वारा घोषित फ्लोराइड कुएं का।ग्रामीणों के लिए पीने के पानी के लिए 1 नल है ।जिसे आधे से ज्यादा गाँव के लोग पानी लाते है।ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के बावजूद बीसलपुर का पानी नही आता है और पहले जिस कुए को विभाग ने अत्यधिक फ्लोराइड की वजह से सीज किया था । विभाग उसी कुंए से वापस सप्लाई चालू कर दी है । जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है ।