राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

केकड़ी 29 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया जिसके तहत महाविद्यालय में 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमे आज मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर खेल प्रतियोगिताओ का शुभारंभ किया गया ।

योग-प्राणायाम सत्र और पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन के बारे में जानकारी दी तथा खेल प्रभारी विकास चौधरी ने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में जानकारी दी । योग सत्र का आयोजन डॉ नीता चौहान के नेतृत्व में किया गया । पोस्टर प्रतियोगिता में कृष्णा जांगिड ने प्रथम, परी जैन ने द्वितीय , हेमलता जोधा ने तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में प्राची गर्ग ने प्रथम , तनुजा चौधरी ने द्वितीय , मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर संकाय सदस्य डॉ रजनी , ज्योति मीना , माया पारीक , तनु बसवाल, मनोज ढाका , अधिराज जोधा , डॉ शिखा माथुर , नीलम बढ़ारिया आदि उपस्थित रहे ।