श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी केकड़ी में दसलक्षण महापर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म के रूप में मनाया गया

केकड़ी 29 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी केकड़ी में दसलक्षण महापर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म के रूप में मनाया गया ।पंडित निकेत शास्त्री सांगानेर के सानिध्य व संगीतकार सुमित व सुनीता बिजोलिया के निर्देशन में प्रातः शांतिधारा व नित्यनियम पूजा के पश्चात दसलक्षण विधान का आयोजन किया गया जिसमे आज 11 अर्घ्य समर्पित किए गए ।
समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ज्वैलर्स ने बताया कि कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर्ता व महायज्ञ नायक इन्द्र भाग चंद, ज्ञान चंद, जैन कुमार,विनय कुमार ,विशाल भगत सावर वाले रहे ।सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य ज्ञान चंद सुनील कुमार जैन ज्वैलर्स,यज्ञनायक इन्द्र विमल कुमार राजेन्द्र कुमार रमेश चंद जैन किराणा व कुबेर इन्द्र अशोक कुमार ज्ञान चंद अविनाश, हैप्पी सिंघल बघेरा ने प्राप्त किया ।
मंत्री कैलाश जैन बघेरा ने बताया कि प्रतिदिन पंडित निकेत शास्त्री के सानिध्य में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया जा रहा है ।सांयकालीन कार्यक्रमसांयकाल सामयिक प्रतिक्रमण के पश्चात समाज के 12 परिवारों द्वारा संगीतमय महाआरती का आयोजन किया गया ।सांयकालीन प्रवचन में पंडित निकेत शास्त्री ने बताया कि उत्तम मार्दव धर्म जैन धर्म का एक सिद्धान्त है जो सर्वोच्व कोमलता व विनम्रता का प्रतीक है ।यह अहंकार घमंड ओर दीनता -हीनता के अभाव को दर्शाता है ।
इस धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति वंश, रूप,विद्या या धन पर अभिमान नहीं करता है ओर दूसरों के प्रति करुणा, मृदुभाव ओर विनय रखता है ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत चंद्रकला जैन व विद्या जैन के सानिध्य में शांतिनाथ बहु मंडल द्वारा पर्युषण की घड़ी (हाऊजी) का आयोजन किया गया ।विजेता प्रतिभागियों को अलका सदारा व मोनिका कालेड़ा ने पुरुस्कृत किया ।