विधालय स्तरीय ” भारत को जानो” प्रतियोगिता संपन्न

बांदनवाड़ा अजमेर 29 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) भारत विकास परिषद शाखा बांदनवाड़ा के संस्कार प्रकल्प के तहत हर वर्ष आयोजित होने वाले “भारत को जानो ” प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हुई। सचिव चंद्रप्रकाश टेलर ने बताया कि य़ह प्रतियोगिता 20 सरकारी और गैर सरकारी विधालय स्तर पर सुबह 9 बजे से 10 बजे तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 1300 कनिष्ठ और 1550 वरिष्ठ छात्र- छात्राओं ने लिया भाग। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक हुई।
“भारत को जानो ” परीक्षा भारत देश से जुड़ी साँस्कृतिक, राजनीतिक, एतिहासिक भौगोलिक एवं खेलकूद आदि से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारियों पर आधारित हुई। य़ह प्रतियोगिता हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में आयोजित हुई। परिषद द्वारा प्रतियोगिता के लिए प्रभारी नियुक्त किए जिसमें अध्यक्ष शांतिलाल लोढा, संरक्षक किशन गोपाल परिहार, प्रिंस जैन, देवेन्द्र शर्मा, विश्वदेव कुमावत, राधेश्याम शर्मा, सुरेंद्र सिंह राठौड़, कमलेश शर्मा, संजय व्यास, श्रवण , गंगा विशन प्रजापति, अक्षय जैन, शुभम शर्मा, प्रवीन कटारिया, संदीप जैन, पुलकित टांक, कार्तिक पुरोहित, प्रकाश सिंधी, कमल छिपा, नवल किशोर, सहित अन्य प्रभारी उपस्थित थे।