श्री चौपड़ का सेठ मालियांन चौपड़ पर विशाल गरबा महोत्सव का हुआ आयोजन

ब्यावर 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) श्री चौपड़ का सेठ पांडाल में पांच दिवसीय आयोजन के द्वितीय दिवस पर विशाल गरबा महोत्सव का आयोजन सायं आरती पश्चात रखा गया जिसमें गरबा रास की धुनों पर मौजूद सेठ जी के मुनीम,माताएं बहनों ने डांडिया रास गरबा किया जिसमें श्री चौपड़ का सेठ महोत्सव समिति द्वारा बेस्ट गरबा रास करने वालो को,बेस्ट गरबा ड्रेस पहन कर आने वाले को समिति की और से सम्मानित किया गया गरबा रास में विशेष माताओं बहनों के लिए सुनीता गरबा ड्रेसेस द्वारा बिना किसी शुल्क लिए माताओं बहनों को गरबा ड्रेस उपलब्ध करवाई गई एवं तृतीय दिवस चौपड़ का सेठ पांडाल में विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा जाएगा जिसमें ब्यावर के भजन गायक भागचंद चौहान,भागचंद सोलीवाल एवं विजय मंडोरा द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही स्पेशल लाइट एंड साउंड शो का आयोजन सांय आरती पश्चात रखा गया हैं।