वॉलीबॉल व कबड्डी में कृष्णा पब्लिक स्कूल रहा विजेता

आसींद 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) 69वी वृत स्तरीय क्रीडा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजन उपखंड क्षेत्र के दाता पंचायत के राउप्रावि मान सिंह का खेड़ा में तीन दिवसीय 14 वर्ष छात्र वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता में आसींद कस्बे के कृष्णा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय ने वॉलीबॉल एवं कबड्डी में फाइनल मैच में जीत कर अपना परचम फहरा के विद्यालय और नगर को गौरवान्वित किया।
विद्यालय निदेशक मनोहर सिंह चुंडावत ने हर्ष के साथ जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा साहित्यिक कार्यक्रम के अंग्रेजी वाद विवाद में दक्ष सोनी और डेस्टेन टेलर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा भविल रांका तथा लक्ष्य रांका ने हिंदी वाद विवाद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया । कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पारितोषक वितरण किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
स दौरान एसीबीईओ लोकेश शर्मा, आयोजक विद्यालय संस्था प्रधान जगदीश चंद्र स्वर्णकार ,कोच जगदीश गुर्जर , घनश्याम वैष्णव और शिक्षक अभिषेक दाधीच मौजूद रहे ।