30 August 2025
IMG-20250828-WA0030

रायपुर 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/बंशी माली) मोखुंदा क्षेत्र स्थित बस स्टॉप पर गणपति नवयुवक मंडल द्वारा विधि-विधान के साथ 18वें गणपति महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच हुई गणेश प्रतिमा की स्थापना में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन आरती के बाद लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा और ग्रामीणों के बीच वितरण होगा। साथ ही गरबा नृत्य एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

गणपति नवयुवक मंडल सदस्य सोनू व्यास और छितरमल जैन ने बताया कि आने वाले दस दिन तक गांव का माहौल गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजायमान रहेगा। गणपति स्थापना का संपूर्ण कार्यक्रम मंडल के सक्रिय सदस्यों उदयलाल ट्रेलर, श्रवण कुमार सोनी, विनोद टांक, सत्यनारायण व्यास, विश्वास देशांतरि, संजय कुमार व्यास, देवीलाल सेन, अनिल कुमार सेन अशोक कुमार पोखरणा सहित गांव के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गणपति स्थापना के शुभ अवसर पर प्रवासी अध्यापक महेंद्र कुमार एवं नवल कुमार की तरफ से महाप्रसाद का भोग लगा करके समस्त ग्रामीण में वितरण किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे और भक्ति भाव से गणपति बप्पा की आराधना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page