भारतीय किसान संध सावर तहसील,बलराम जंयती मनाई

सावर 28 अगस्त( केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) भारतीय किसान संघ तहसील सावर में सरस्वती कोचिंग सेंटर पर गुरूवार को बलराम जयंती मनाई गई एवं तहसील बैठक तहसील अध्यक्ष कैलाश प्रजापत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सभी ग्रामों में बलराम जयंती मनाने के लिए मनाने का आग्रह किया गया व प्रत्येक ग्राम इकाइयों द्वारा 1 सितंबर को ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय किया गया व 3 सितंबर को सावर उप खण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में राजेश डूंगरिया प्रांत मंत्री कालूराम कुमावत युवा प्रमुख प्रांत किशन लाल मीणा अजमेर संभाग वर्षा जल संरक्षक प्रमुख जिला अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत केकड़ी बिरदी चंद कुमावत गौ सेवा प्रमुख जिला केकड़ी हेम कहार तहसील मंत्री सावर मथुरा लाल मीणा पिपलिया भागचंद मीणा पिपलिया मुरलीधर शर्मा घटियाली रामलाल गुर्जर लक्ष्मीपुर रामदेव गुर्जर आमली खेड़ा सोजी नाथ कुशायता सूरजमल लोदा टाकावास मोहनलाल बेरवा टाकावास सोजीराम बारेठ जसविंदर सिंह घटियाली बालू राम मीणा नापा का खेड़ा रामेश्वर प्रसाद जाट कुशायता नाथू गोपाल कुमावत आदि मोजूद थे|