बिसुदनी में श्री वीर तेजा जी महाराज का विशाल मेला 30 अगस्त को

Oplus_16908288
कुशायता, 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी में 30 अगस्त को श्री वीर तेजा जी महाराज के विशाल मेला का आयोजन किया जाएगा| ओर श्री वीर तेजा जी महाराज के विशाल मेला में कुशायता बिसुदनी गोरधा सोकिया का खेडा पिपलाज सदारा आमली मेहरूकला चिकलिया लोधा का झोपडा मेहरूकला बनेडिया मोटालाव सहित आसपास के सभी गांवों अंगलोचा पार्टी के भाग लेगे | 29 अगस्त को बिन्दोरी निकाली जाएगी|ओर विशाल मेला की तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है|