जिला स्तरीय NCORD समिति की बैठक सम्पन्न

ब्यावर, 28 अगस्त(केकड़ी पत्रिका/ कैलाश फुलवारी) नशा मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए जिला स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन (NCORD) समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने की।कलेक्टर मीना ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति का जीवन ही नहीं बिगाड़ता बल्कि परिवार की खुशहाली, सामाजिक ताने-बाने और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के जाल से दूर रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रत्येक विभाग, सामाजिक संगठन और आमजन की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिलेभर में मानस टोल फ्री हेल्पलाइन 1933 के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग मादक पदार्थों से जुड़ी सूचनाएं गोपनीय रूप से साझा कर सकें पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ नियमित जागरूकता, मार्गदर्शन और पुनर्वास कार्यक्रम चलाकर ही प्रभावी परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों के निकट धूम्रपान और तंबाकू निषेध अभियान को सख्ती से लागू करने तथा उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश दिए।बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे: मेडिकल स्टोर्स पर निरीक्षण कर अवैध दवाइयों की बिक्री पर कार्रवाई। हाल ही में 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 3 के विरुद्ध कार्रवाई की गई।नशा मुक्ति के बैनर विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाने के निर्देश।कोटपा (COTPA) के तहत उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही।ऑनलाइन पेट्रोलिंग और साइकोट्रॉपिक दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण।खुफिया सूचनाओं का बेहतर समन्वय और अवैध खेती पर निगरानी।
आदतन नशेड़ियों के पुनर्वास हेतु रिहैबिलिटेशन सेंटर खोलने की संभावना पर चर्चा।युवाओं व महिलाओं की भागीदारी से व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम।कलेक्टर ने कहा कि जनसहभागिता और विभागीय समन्वय से ही नशा मुक्ति अभियान को सफलता मिल सकती है।बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।