आसींद में गर्ग ऋषि जन्मोत्सव महोत्सव का भव्य आयोजन

आसींद 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) उपखंड के आसींद नगर के रॉयल वाटिका में गर्ग ऋषि जन्मोत्सव महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बुधवार को रात्रि भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें समाज जनों ने भजन सत्संग का भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर आगाज हुआ।
मंच पर स्वजाति पुरुष महिलाओं की भागीदारी रही। सभी ने समाज उत्थान, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा पर जोर दिया और समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डाला। समाज में जन जागृति लाने के लिए कहा गया।कार्यक्रम में कथा वाचन हुआ, जिसमें कथा वाचक पंडित रामचंद्र गर्ग भीम वाले ने सुंदर कथा वाचन किया। जिन माताओं ने व्रत रखा, उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की।

क्षेत्रीय राजपूत समाज की माता द्वारा व्रत महापर्व का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान लाल गर्ग सुलिया ने की। गर्ग ब्राह्मण परिवार के क्षेत्रीय गांवों के पुरुष महिला युवा बालक बालिकाएं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों ने अथक प्रयास किया। सभी ने एक दूसरे को बधाई और मंगल शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मंच संचालन जगदीश चंद्र गर्ग सबलपुरा ने किया।