अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ

बिजयनगर28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह)समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है जब अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ धुमधाम से किया गया।इस अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर महोत्सव का निमंत्रण अर्पित किया गया। इसी के साथ अग्रसेन जयंती 2025 महोत्सव का आगाज हुआ। अग्रवाल समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस महोत्सव में शामिल हुए, जिसमें मातृशक्ति और युवा शक्ति की भागीदारी। रही इस दौरान समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और महाराजा श्री अग्रसेन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समाज के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस महोत्सव के माध्यम से समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलेगा। समाज के सभी अग्रबंधुओ को इस महोत्सव की सफलता के लिये शुभकामनाएं।