वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न
ब्यावर, 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका /कैलाश फुलवारी) जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, ब्यावर द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत आवेदकों की लॉटरी प्रक्रिया नियत समय पर सम्पन्न हुई।शासन सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रक्रिया में जिला कलक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लोकेश कुमार तथा देवस्थान विभाग अजमेर के सहायक लेखाधिकारी सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।जिला कलेक्टर मीना ने बताया कि ब्यावर जिले से इस योजना के लिए कुल 1988 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से लॉटरी के माध्यम से 100 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा हेतु तथा 831 यात्रियों का चयन रेल यात्रा हेतु किया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य सरकार की यह योजना धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक संवेदनशीलता का भी प्रतीक है। चयनित यात्री निर्धारित तिथियों पर तय यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।