बाबा के भक्तों की सेवा के साथ-साथ गौ सेवा का संकल्प
- गौ सेवार्थ हेतु 65000 की दान राशि भेंट
बिजयनगर 28 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) ब्यावर अजमेर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, बाबा रामदेव के भक्तों की सेवा हेतु ब्यावर के दो श्रद्धालु अभिनीत कुमावत एवं विजेंद्र अजमेरा बरसों से भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष इन्होंने भक्तों की सेवा के साथ-साथ गौ सेवा का संकल्प भी लिया।
भंडारे के समापन उपरांत दोनों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर मिनी रामदेवरा बिरांठियां पहुँचे और बाबा के मंदिर में नेजा व घोड़ा अर्पित कर अपना भक्तिपूर्ण नमन किया।इसके बाद गौ सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए अभिनीत कुमावत एवं विजेंद्र अजमेरा ने आज वंदे गौ मातरम् चैरिटेबल ट्रस्ट पहुँचकर ₹65,000 की राशि असहाय व बीमार गौवंशों की सेवा हेतु समर्पित की। इस अवसर पर इनके साथ नितिन शर्मा भी उपस्थित रहे।संस्था की ओर से दीपक रांकावत, जयंन्त सोलंकी एवं गगन भारद्वाज ने तीनों आगंतुकों का सम्मान करते हुए उन्हें दुपट्टा व गौ माता का पावन छायाचित्र भेंट किया।
यह प्रेरणादायी कदम न केवल भक्त सेवा का अनुपम उदाहरण है बल्कि गौ सेवा के प्रति जनमानस में जागरूकता का संदेश भी देता है।