महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती ने किए हिंगलाज माता के दर्शन

बिजयनगर 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह )धर्म और अध्यात्म के संगम स्थल ब्यावर में शुक्रवार को विशेष आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला, जब धनी नाथ गिरी मठ बीकानेर, सोमेश्वर धाम हरिद्वार तथा सत्संग भवन बड़ा बाजार कोलकाता से पधारे राजगुरु महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज ने मेवाड़ी गेट स्थित शक्तिपीठ हिंगलाज माता मंदिर में दर्शन किए और भक्तों को आशीर्वाद दिया।
संत समागम में गूंजे भक्ति भावमहाराज श्री के पावन आगमन पर मंदिर प्रांगण में संत समागम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर वेदाचार्य राजेंद्र पुरी जी महाराज तथा प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी रामप्रकाश जी महाराज भी उपस्थित रहे। दोनों संतों ने हिंगलाज माता के दर्शन कर भक्तों के बीच आस्था का संदेश दिया।भोपाजी ने किया स्वागत, प्रसादी का हुआ आयोजनहिंगलाज माता मंदिर के भोपाजी कमल किशोर ने महामंडलेश्वर का माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में प्रसादी स्वरूप भोजन ग्रहण किया गया।
भक्तों की रही बड़ी संख्या में सहभागितादर्शन और संत समागम के दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से राजेंद्र पुरी जी महाराज, राजेंद्र गर्ग, जुगल किशोर मनिहार, दिलीप तुसिया, केवल माधव, राहुल लीला भारती, टीकम दास मोरियानी, शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित पत्रकार को मिला आशीर्वादइस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती ने पत्रकार राधेश्याम जी को आशीर्वाद स्वरूप एक पुस्तक भेंट की। यह क्षण उपस्थित जनसमूह के लिए विशेष और प्रेरणादायी रहा।महामंडलेश्वर के दर्शन और आशीर्वाद से मंदिर का वातावरण भक्ति और आनंद से सराबोर हो उठा। श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर को जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया।