प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

विजयनगर 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल, बिजयनगर में करुणा क्लब के तत्वावधान में पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में सात दिवस तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा नवकार मंत्र जाप से हुई। इसके पश्चात भजन प्रस्तुति, क्षमायाचना कार्ड निर्माण, अहिंसा के संदेश पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, जैन धर्म और उसके मूल्यों पर कहानी लेखन प्रतियोगिता, शाकाहार के महत्व पर विचार-विमर्श, तथा धन्यवाद जार एवं पत्र लेखन गतिविधि जैसे विविध आयोजन किए गएl इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने जैन धर्म के दशलक्षण धर्म को समझा और उसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने प्राणी मात्र के प्रति करुणा, दया एवं अहिंसा की भावनाओं को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया।विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में नैतिक मूल्यों, आत्मसंयम तथा संवेदनशीलता का विकास करती हैं।