गणेश चतुर्थी पर बिसुदनी गांव में गुजे गणपति बप्पा के जयकारे

कुशायता 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के बावड़ी के बाला जी महाराज के मन्दिर परिसर में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश मन्दिरों मे भत्ति का तांता लगा रहा है गणेश मंदिरों में मोदक का भोग लगाया गया है।
बाला जी महाराज के मन्दिर परिसर में गणेश स्थापना की गई जो कि दस दिन तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा| ओर आज ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल के पति शिवराज खारोल के हाथों द्वारा गणेश चतुर्थी पर आरती करवाई गई है ओर कार्यक्रम में बिसुदनी के महिला एवं पुरुष आदि मौजूद थे।