गौतम कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणेशमहोत्सव

सावर 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) कस्बे के गौतम कॉलेज में बुधवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के निर्देशक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बीए कि छात्राओं द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित कर दीपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. शर्मा ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि गणेश जी के जीवन के विशेष प्रसंगों को अपने व्यवहार में ग्रहण करना चाहिए, तथा वर्तमान में बाजारों में रासायनिक उत्पादों से निर्मित गणेश प्रतिमा का बहिष्कार करते हुए मिट्टी से निर्मित प्रतिमा को ही स्थापित करना चाहिए जो पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान है। कार्यक्रम में बीए एवं बीएड के विद्यार्थियों ने गणेश पोस्टर प्रतियोगिता एवं मूर्ति निर्माण में भाग लिया ।

प्रभारी आशुतोष औदिच्य ने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को गणेश जी के जीवन से विनम्रता , काम के प्रति गहरी लग्न को ग्रहण करने पर जोर दिया । व्याख्याता हेमराज गुर्जर , लेखाकार अमित मालू ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय स्थान वाले विद्यार्थियों का परिणाम 5 सितंबर को जारी किया जाएगा एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।व्याख्याता प्रशांत वैष्णव के धन्यवाद उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।