गणेश चतुर्थी पर तेजाजी महाराज मेले का प्रथम आमंत्रण पत्र अर्पित, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएँ

ब्यावर, 27 अगस्त(केकड़ी पत्रिका/ कैलाश फुलवारी) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आज जिला प्रशासन द्वारा श्री वीर तेजाजी महाराज मेला 2025 का प्रथम आमंत्रण पत्र अर्पित किया गया। जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक कमल राम मीना, नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह तथा नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी तेजा चौक स्थित श्री तेजाजी महाराज मंदिर एवं प्रसन्न गणपति मंदिर पहुंचे और परंपरानुसार आमंत्रण पत्र अर्पित कर मेले की मंगल शुरुआत की।इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीना ने गणेश चतुर्थी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व शुभारंभ, समृद्धि और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि सभी नागरिक त्योहारों को उल्लास एवं सौहार्द्र के साथ मनाएं और प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों में सहयोग प्रदान करें।जिला प्रशासन ने इस दौरान मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।