उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा ने देवमाली मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण

मसूदा /बिजयनगर 27 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) उपखंड अधिकारी मसूदा दीप शिखा आज देवमाली मेले की तैयारी का जायजा लेने हेतु देवमाली पहुंचकर निरीक्षण किया । इस दौरान उपखंड अधिकारी ने मेले ग्राउंड का निरीक्षण किया एवं मौके पर सफाई व्यस्था का जायजा लिया एवं मौके पर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए एवं साथ ही मेला कमेटी के सदस्यों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ।