अन्तरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा ‘शिक्षक सम्मेलन’ का आयोजन, शिक्षक गौरव अवार्ड से सम्मानित होंगी प्रधानाचार्या ऋतु पाराशर

जयपुर/केकड़ी 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) अन्तरराष्ट्रीय समरसता मंच,जयपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) की पूर्व संध्या पर 7 सितम्बर 2025 को जयपुर में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को “शिक्षक गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।इस गरिमामय समारोह में प्रधानाचार्य, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी (अजमेर) ऋतु पाराशर को शिक्षक गौरव अवार्ड प्रदान कर अभिनंदित किया जाएगा। चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश चन्द्र गणेशीलाल चायलरसोम ने बताया कि ऋतु पाराशर को शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है।
25 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिलअन्तरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, भूटान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, दुबई, रूस, किर्गिस्तान, फिलीस्तीन, फिलीपींस सहित लगभग 25 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह आयोजन अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, संस्कृति और समरसता के लिए एक ऐतिहासिक मंच साबित होगा।पारी प्रभारी विनोद जैन, राजेन्द्र जैन व समस्त स्टाफ ने प्रधानाचार्या का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।