हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” पोस्टर का विमोचन

बांदनवाड़ा अजमेर 27 अगस्त केकड़ी पत्रिका /चंद्र प्रकाश टेलर)अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान मे 1 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम के तहत आज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा भिनाय के द्वारा पोस्टर का विमोचन भिनाय तहसीलदार नीलम राठौड़ , विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार लोढ़ा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार राव द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में जिला मंत्री अर्जुन खटीक, उपशाखा अध्यक्ष गोविंद राम जांगिड़, दिनेश कुमार वैष्णव उपशाखा मन्त्री ,ताराचंद प्रजापति, राजू माली, अनिल राव, रहमान मोमिन, ताज मोहम्मद ,सुल्तान मीणा, श्याम सिंह, हनुमान राम, आदित्य कचोट,नरेश पारीक, गणेशाराम,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।