पडागा में बाबा रामदेव का मेला हुआ संपन्न

बांदनवाड़ा अजमेर(केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर ) निकटवर्ती ग्राम पडागा में बाबा रामदेव का सालाना एकदिवसीय मेला सोमवार को श्रद्धा और आस्था के माहौल में संपन्न हुआ इस मौके पर बाबा रामदेव मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया ग्रामीणों ने बाबा रामदेव के खीर चूरमा का भोग लगाया बाबा रामदेव मेला कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि सोमवार को सुबह से ही दर्शन करने वालों का ताता शुरू हो गया ग्रामीणों ने दिन भर दर्शन लाभ प्राप्त किया
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य दिनेश पुष्प लता तिवाड़ी के नेतृत्व में बिंदोरी लाई गई ध्वजा के साथ नाचते गाते अलगोजे और मजीरो की थाप पर ग्रामीण जन पहुंचे विभिन्न परिधानों से सुसज्जित होकर महिला पुरुष बच्चों ने झूला झूलने दुकानों पर खरीदारी करने का आनंद लिया मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम विजेता चंद्रवरदाई अजमेर की टीम रही जिनको पारितोषिक के रूप में ₹15000 नगद मेला कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जोधा द्वारा अपनी टीम के साथ दिए गए और द्वितीय स्थान पर भी अजमेर की टीम जिनको नगद पुरस्कार ₹11000 दिए गए।