सिख समाज सहज सेवा के तहत विद्यार्थियों को वितरित किए 257 पेन

बिजयनगर 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमेड़ा पंचायत समिति भिनाय जिला अजमेर सिख समाज सहज सेवा के अंतर्गत 257 पेन वितरित किए गए। इस सेवा कार्य की शुरुआत बिजयनगर के अमरजीत सिंह ने अरदास के साथ की। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा, रामस्वरूप दाधीच, आलोक पवार, संदेश मेवाड़ा, राजवीर सिंह राठौड़, सुमन सिंह चौहान, रजत कुमावत, नवनीत सिंह टुटेजा, टीकम जैन सहित कई समाजसेवी इस सेवा में सहयोग दे रहे हैं। पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा ने बताया कि यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।