श्री कृष्ण भोग के तहत स्कूली बच्चों को करवाया भोजन

आसींद 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) स्वतंत्रता सेनानी श्री शंकरदेव भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत भारत विकास परिषद शाखा आसींद पदाधिकारी मनोहर लाल पारीक द्वारा स्थानीय विद्यालय में श्री कृष्ण भोग आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वादिष्ट भोजन के साथ श्री अन्न युक्त बेसन चक्की, नुक्कती विशेष व्यंजन के रूप में अतिथियों द्वारा परोसी गई। इस मौके पर परिषद अध्यक्ष मानसिंह रावत, सेवानिवृत्त संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार सेन, जगदीश चंद्र गर्ग , कार्यवाहक संस्था प्रधान बरकतउल्ला, सुरेश, प्रदीप, सीबा बानू, इकबाल मोहम्मद सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।