विवेकानंद विद्या मंदिर के 200 बच्चों को कराया भोजन,,

केकड़ी/कादेड़ा 26 अगस्त केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा प्रकाश फिलिंग स्टेशन कादेड़ा पर श्री विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर कादेड़ा के 200 छात्र-छात्राओं को भोजन कराकर लायन साथियों ने प्यार व स्नेह प्राप्त किया।
लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष से निरंजन चौधरी, सचिव भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग, क्लब प्रशासक जगदीश फतेहपुरिया ने उपस्थित होकर लायंस क्लब की सदस्य लायन संध्या चौधरी द्वारा आयोजित भोजन को बच्चों को परोसकर जीमन कराया।

आदर्श विद्या मंदिर के संचालक रतनलाल कुमावत, वंदना, आरती शर्मा, रचना साहू, निशा सेन, सोनू साहू, कौशल सैनी, रिंकू प्रजापत, अंकित पारीक, प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल ने सहयोग किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं में जरूरतमंद 100 छात्र–छात्राओं को अभ्यास पुस्तिका वितरण की गई।