30 August 2025

वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन

0
IMG-20250826-WA0040

कुशायता, 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर मंगलवार को राजस्थान ग्रामीण बैंक मेहरूकला द्वारा वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक के अन्तर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के रांजीव गाँधी सेवा केन्द्र गोरधा पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है|इस शिविर में वित्तीय साक्षरता सलाहकार राजस्थान ग्रामीण बैंक अजमेर अखिलेश गर्ग मुद्रा रथ सारथी छोटू सिह राठोंड राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक मेहरूकला नितेश बाकोलिया वित्तीय सलाहकार प्रंदीप मीणा सी एफ एल देवली ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल माली ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा बैक सहायक मेहरूकला पवन सिंह ई-मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत निवासी बिसुदनी ईमित्र संचालक चिकलिया मुकेश कुमार रेगर वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी पूर्व सरपंच गंगा राम मीणा गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल मीणा कनिष्क सहायक देवेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि सोहन मीणा अन्य बैक कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई|

बैक सलाहकार अखिलेश गर्ग ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार द्वारा देशभर के सभी जिलों में 1 जूलाई से 30 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है| शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वार्षिक प्रीमियम 436 रूपये पात्र आयु18 से 50 वर्ष प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना वार्षिक प्रीमियम 20 रुपये पात्र आयु18 से 70 वर्ष अटल पेशन योजना के प्रति लोगों को जागरूक करना है| साथ ही री केवाईसी प्रक्रिया के तहत 10 वर्ष या उससे अधिक पुराने खातो के लिए आधार कार्ड व पासपोर्ट साईज अनिवार्य किया गया है| एफ एल सी प्रतिनिधि प्रदीप मीणा ने उपस्थित नागरिकों को डिजिटल बैकिग धोखाधड़ी से बचाव अनजान कांल्स ओपोटी व संदिग्ध लिंग से सावधान रहने की समझाइस दी गई है|उन्होंने बचत की आदत नामांकन के महत्व ओर वित्तीय जानकारी किसी से साझा न करने पर विशेष जोर दिया गया है| शिविर के अंत में प्रबंधक नितेश बाकोलिया ने विभिन्न रिण योजना ओ दस्तावेजों प्रक्रिया एवं वसूली से संबंधित जानकारी दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page