राजस्थानी अलगोजा की मधुर आवाज में नाचते गाते तेजाजी महाराज के जयकारों के साथ बांदनवाड़ा में रहलानी परिवार द्वारा निकली बिंदोरी

- लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतिया
बांदनवाड़ा अजमेर 26 अगस्त केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) बांदनवाड़ा कस्बे में भादवा के महीने के तहत सोमवार रात्रि को श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर से बांदनवाड़ा के रहलानी चौधरी परिवार द्वारा प्रभु सिंह रहलानी के नेतृत्व में जोशीले अंदाज में तेजाजी महाराज की बिंदोरी ढोल ढमाको बैड बाजों के साथ निकाली गई जिसमें नागौर फागी जयपुर के लोक कलाकारों ने शानदार अपने अंदाज में प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भोर विभोर कर दिया।
लोक कलाकारों की टीम ने बिंदोरी में ऐसा समा बांदा और कच्ची घोड़ी का नृत्य एवं अन्य कलाकारों द्वारा नृत्य की हर कोई श्रद्धालु दाते तले उंगलियां दबाने लग गया और भूरी भूरी प्रशंसा की बिंदोरी लक्ष्मी नारायण मंदिर गणगौर दरवाजा बाबा रामदेव मंदिर बड़ी स्कूल पंचायत वाले बालाजी मंदिर गोपीनाथ जी का मंदिर होते हुए बड़ा तालाब स्थित तेजा धाम पर पहुंची जहां पर प्रभु सिंह चौधरी के द्वारा स्वागत किया गया।
कोटवालो के द्वारा तेजाजी के थान को गंगाजल गोमूत्र छिड़ककर शुद्ध किया गया और ढोल की थाप पर विक्रम सिंह लांबा चौधरी को वीर तेजाजी महाराज का छाया आई और थान पर आए दिन दुखियो का दुखों का हरण ऐकी देकर मोर पंख से झाडा लगा करके किया बिंदोरी लेकर आए सरिता चौधरी प्रभु सिंह रहलानी जयमल चौधरी के परिजनों को मोर पंख से झाडा लगा करके खुशहाल रहने का आशीर्वाद प्रदान किया और ध्वजा को जोत में निकाल कर तेजाजी महाराज के थान पर अर्पित किया गया लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने के लिए बांदनवाड़ा कस्बे सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणो का जन सैलाब उमड़ पड़ा इस मौके रामस्वरूप जांदू धनराज लंम्बा लक्की शर्मा छोटू शर्मा पंकज शर्मा दीपक वैष्णव रामकुमार जाट गोपाल जी जाट गोविन्द मेम्बर आदि लोगों ने इस आयोजन में ठरखै लगाएं इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।