दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन घायल

बांदनवाड़ा अजमेर नागोला 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) नागोला और चापानेरी के बीच रविवार रात को 9:30 बजे हुए सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क मार्ग से गुजरने वालो वाहन चालकों ने तत्परता से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से भिनाय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर तीनों की हालत गंभीर होने से तीनों को रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक चापानेरी से नागोला की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी बाइक नागोला से चापानेरी की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।
नागोला निवासी बुधराज पुत्र छोटू माली चापानेरी में बाबा ऋषिकेश का मेला देखकर अपनी पत्नी के साथ बाइक से नागोला आ रहे थे। तथा पीलोदा निवासी दिलकुश पुत्र रतन गुर्जर चापानेरी बाबा ऋषिकेश का मेला देखने के लिए जा रहा था। इसी दौरान नागोला और चापानेरी के बीच ईंट भट्ठे से आगे दोनों बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सड़क मार्ग से गुजरने वालो वाहन चालकों ने तत्परता से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से भिनाय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर तीनों की हालत गंभीर होने से तीनों को रेफर कर दिया। तीनों गंभीर घायलों का भीलवाड़ा में इलाज जारी है।