22 October 2025

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य सेवाओं की योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा

0
IMG-20250826-WA0039

ब्यावर, 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका /कैलाश फुलवारी) ब्यावर के जिला कलेक्टर कमल राम मीणा के निर्देशों की अनुपालन में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।जिला टीबी अधिकारी डॉ. अखिलेश वर्मा ने टीबी मुक्त अभियान पर प्रस्तुति देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित 6 इंडिकेटर एवं ब्लॉक स्तरीय कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, कुपोषित, डायबिटीज, एचआईवी से ग्रसित, धूम्रपान एवं नशा करने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर जांच की जा रही है। पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत उपचार प्रारम्भ किया जाता है ताकि गाँव-शहर सहित सम्पूर्ण देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे के माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र तक पहुंचाया जाए। उन्होंने iRAD (Integrated Road Accident Database) एप्लीकेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का इसमें पंजीकरण कराया जा रहा है।

बैठक में DDICDS नीरू सांखला ने बताया कि ICDS एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत तथा अन्य कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित रूप से पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।डॉ. गहलोत ने एनसीडी सेवाओं की समीक्षा करते हुए 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की स्क्रीनिंग, आंगनबाड़ी केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों व विद्यालयों में आयरन की गोलियां खिलाने तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों को उचित पोषण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच, उच्च जोखिम वाली महिलाओं की पहचान एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही माँ वाउचर योजना अंतर्गत सोनोग्राफी करवाने एवं ऑनलाइन पोर्टल पर मिसिंग डिलीवरी रोकने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने जिले के समस्त लाभार्थियों के आभा कार्ड एवं वयोवंदन कार्ड बनाने पर भी जोर दिया।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश कुमावत ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अंतराल साधनों के प्रचार-प्रसार, एनीमिया मुक्त कार्यक्रम में शाला दर्पण पोर्टल पर प्रविष्टियां कराने, RCH कार्यक्रम में वंचित बच्चों का पूर्ण टीकाकरण तथा प्रत्येक माह 9, 18 व 27 तारीख को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच व मुफ्त सोनोग्राफी करवाने के निर्देश दिए।कार्यक्रम प्रबंधक वाजिद अख्तर ने बताया कि जिले के सभी राजकीय चिकित्सालयों में संचालित 108 व 104 एम्बुलेंस का संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा एम्बुलेंस एप के माध्यम से प्रतिवारीय निरीक्षण किया जाएगा।

बैठक में DDICDS ऋतु सांखला, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश कुमावत, उप-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरीश कुमार आडवाणी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वाजिद अख्तर सहित पीएमओ ब्यावर, पीएमओ बिजयनगर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सीएचसी इंचार्ज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page