वराह मंदिर में जन्मोत्सव को लेकर हुए कई कार्यक्रम

बघेरा 26 अगस्त(केकड़ी पत्रिका /विजया पाठक) पौराणिक वराह क्षेत्र के आराध्य भगवान श्री हरि के वराह अवतार का आज जन्म उत्सव हरितालिका तृतीया के रूप में धूमधाम से मनाया गया प्रतिमा का प्रातः काल 9:15 बजे से सुरेंद्र पाठक एवं राम सहाय श्रृंगी के आचार्य में विष्णु सहस्त्रनाम एवं रुद्री के साथ पंचामृत एवं विभिन्न सुगंधित द्रव्यों के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पुजारी परिवार से संदीप पाठक दशरथ पाठक दीपक पाठक सर्व दमन पाठक द्वारा महामस्तकाभिषेक किया गया गांव के राजपुरोहित वेद प्रकाश द्वारा भगवान वराह के जन्म की कथा के बाद महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अजमान भवरलाल चौधरी के पुत्र भूपेंद्र चौधरी सपत्नी थे आरती के समय निकटवर्ती ग्राम नारेडा बद्रीपुरा से महिलाओं की पदयात्रा आने से कार्यक्रम में चार चांद लग गए