विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला टीम द्वारा मनाया गया भव्य कार्यक्रम

बिजयनगर 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन जिला ब्यावर की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानवी भारवानी द्वारा बताया गया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जी गौतम और उपाध्यक्ष रमेश जी शर्मा के सानिध्य में जिला टीम द्वारा केक कटिंग करके और ब्यावर में वर्तमान में हो रहे विभिन्न मुद्दों और वर्तमान स्थिति और पर एक विशेष बैठक रखी गई जिसमें संगठन अलग अलग मुद्दों पर अपनी ओर से यथा संभव सहायता करेगा।
इस मौके पर रमेश जी शर्मा द्वारा बताया गया की संस्था जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स ला रही है जिसमें आमजन की सहायता के साथ-साथ हमें मानवाधिकार नियमों की भी जानकारी सेमिनार द्वारा दी जाएगी।
इस मौके पर संस्था उपाध्यक्ष उमा सांखला ,महासचिव रंजना योगी और वैधानिक सलाहकार दमयंती जयपाल, सुंदर नाथ रावल ,सुरेश रांका ,ईश्वंकु सिंह, लाव्या सिंह आदि उपस्थित रहे।