लगातार बारिश से बघेरा बना टापू, ऐतिहासिक बावड़ी की दीवार ध्वस्त – राजा जी महाराज मंदिर पर भी संकट के बादल

बघेरा 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) केकड़ी उपखंड के ऐतिहासिक ग्राम बघेरा में लगातार हो रही बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। गांव मानो चारों ओर से पानी से घिरा एक टापू सा बन गया है और आम जनजीवन पूरी तरह से ठहर सा गया है। रास्ते क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद हो चुकी है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजाजी की बावड़ी क्षतिग्रस्त
रविवार को हुई तेज बरसात के कारण दी नदी के तट पर स्थित राजा जी महाराज के मंदिर के समीप स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी की दीवार अचानक गिर गई। इससे बावड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, मंदिर की नींव में गहरी दरार और बड़ा खड्डा बन जाने से मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है और इसके गिरने की आशंका बनी हुई है।
इसी दौरान, सड़क किनारे मिट्टी धंसने से मुख्य मार्ग भी प्रभावित हो गया है। प्रशासन ने एहतियातन भारी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करे और मंदिर व बावड़ी के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि गांव की धरोहर सुरक्षित रह सके और आमजन को राहत मिल सके।