मानव सेवा अपनाघर आश्रम, बिजयनगर में ब्रह्माकुमारी की राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया

बिजयनगर 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) शहर के मानव सेवा अपनाघर आश्रम,में ब्रह्माकुमारी की राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने आश्रम में निवास कर रहे प्रभुजनों को फल एवं कंबल-बेडशीट वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को बी.के. पुष्पा, बी.के. रतन भाई, बी.के. नितेश एवं कृष्णा जी ने मिलकर सफल बनाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी.के. पुष्पा ने कहा कि –“आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य वास्तव में अत्यंत प्रेरणादायी हैं। वर्तमान में यहाँ 35 आश्रमवासी प्रभुजन, जो बेघर, अस्वस्थ एवं जरूरतमंद हैं, उन्हें आश्रय, निशुल्क भोजन, दवाई, उपचार एवं देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है। यह सेवाएं समाज के लिए अनुकरणीय हैं।”कार्यक्रम के अंत में आश्रम परिवार के सेवा साथी पवन , पंकज एवं रामराज की ओर से ब्रह्माकुमारीज का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया